Sunday 14 April 2019

IPL 2019 : Faf Du Plessis ने लिया गजब का कैच। CSK vs KKR




रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में चेन्नई ने कोलकाता को पांच विकेट से हरा दिया है. इस मैच में चेन्नई के तरफ से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता की पारी के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा है. फाफ डु प्लेसिस के इस कैच ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान फील्डर जॉन्टी रोड्स की याद दिला दी है. दरअसल कोलकाता की पारी के दसवें ओवर में रॉबिन उथप्पा ने इमरान ताहिर की गेंद पर हवा में उठा कर मिड ऑफ की दिशा में शॉट लगा दिया. इसके बाद मिड ऑफ पर खड़े फाफ डु प्लेसिस दौड़ते हुए गेंद की तरफ आये और उन्होंने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पूरा कर लिया. फाफ डु प्लेसिस की इस शानदार कैच की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को रॉबिन उथप्पा का महत्वपूर्ण विकेट मिल गया. हालाँकि आईपीएल के शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों से मैदान में डाइव लगाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था की जो रन डाइव न लगाने में चले जाएंगे उसे हम बल्लेबाज़ी करके पूरा कर लेंगे. लेकिन लगता है फाफ डु प्लेसिस ने धोनी की इस बात को नहीं माना और उन्होंने डाइव लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स के झोली में रॉबिन उथप्पा का विकेट डाल दिया. बहरहाल इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने आयी कोलकाता की टीम ने निर्धारित २० ओवरों में १६१ रन बनाये. कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने सात चौकों और छह शानदार छक्कों की मदद से ८२ रनो की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने १९.४ ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर १६२ रन बनाकर इस मैच को जीत लिया है. चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से ५८ रनो की पारी खेली और चेन्नई को आसानी से लक्ष्य हासिल करवा दिया. इस मैच में चेन्नई की तरफ से इमरान ताहिर ने केवल २७ रन देकर चार विकेट झटके हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है.

IPL 2019 : RCB ने अपनी पहली जीत के लिए चुकाई बहुत बड़ी कीमत। Virat Kohli Fined




आईपीएल २०१९ में royal challengers bangalore का अब तक का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा है. अभी तक आईपीएल में खेले गए उनके सात मैचों में royal challengers bangalore केवल एक मैच में ही जीत दर्ज़ कर पायी है. यह एक जीत भी उन्हें शनिवार को किंग्स eleven पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मिली है. royal challengers bangalore ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना पहला जीत दर्ज़ किया है लेकिन इस मैच को जीतने के लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है. दरअसल royal challengers bangalore के कप्तान विराट कोहली के ऊपर पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमे ओवर रेट की वजह से जुरमाना लगाया गया है. आईपीएल के आचार संहिता के उलंघन पर विराट कोहली के ऊपर १२ लाख रुपये का जुरमाना लगाया गया है. हालांकि शनिवार को विराट की टीम ने पंजाब के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज़ की थी. मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली ने यह माना की इस सीजन में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन अब वह बाकी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. royal challengers bangalore का अगला मैच सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा की royal challengers bangalore की टीम का प्रदर्शन आगे के मैचों में कैसा रहता है.

Monday 18 March 2019

Uri में Manohar Parrikar का किरदार निभाने वाले Yogesh Soman ने शेयर किया भावुक वीडियो।




गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मनोहर परिकर का १७ मार्च २०१९ को कैंसर की लम्बी बीमारी की वजह से निधन हो गया है. मनोहर परिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के अन्य नेताओं ने अपना शोक प्रकट किया है. मनोहर परिकर ने वर्ष २०१४ से वर्ष २०१७ तक देश के रक्षामंत्री का पद संभाला था. जब भारत ने वर्ष २०१६ में पाकिस्तान के ऊपर उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था उस वक़्त मनोहर परिकर ही देश के रक्षामंत्री थे. पाकिस्तान के ऊपर हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी में भी मनोहर परिकर के ऊपर आधारित एक किरदार को परदे पर दिखाया गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता योगेश सोमन ने मनोहर परिकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में योगेश सोमन देखने में बिलकुल मनोहर परिकर की तरह दिख रहे थे. मनोहर परिकर के निधन के बाद योगेश सोमन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर के मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया है. योगेश सोमन ने मराठी भाषा में बात करते हुए कहा है की भारत के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर का निधन हो गया है. मैं अपनी तरफ से मनोहर परिकर जी को श्रद्धांजलि देता हूँ. उनके चेहरे के कुछ अंश मेरे से मिलने की वजह से मुझे थोड़े अंतराल के लिए ही क्यों न हो मुझे आपसे मिलने और आपको जानने का अवसर मिला है. मैं मनोहर जी को अपनी तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ.

Saturday 16 March 2019

Mohammed Shami के खिलाफ Hasin Jahan का बड़ा बयान।




भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी एक बार फिर से बहुत बड़ी मुसीबत में फँस गए हैं. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने अलीपुर कोर्ट में चार्ज शीट दर्ज कर दिया है. मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने पिछले साल मुहम्मद शमी के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और यौन शोषण के आरोप में एफ आई आर दर्ज करवाया था. उसी एफ आई आर की चार्ज शीट कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में दर्ज़ करवा दी है. हसीन जहान ने पिछले वर्ष मुहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था. लेकिन जब जांच में शमी के खिलाफ कुछ नहीं मिला तब बी सी सी आई ने मुहम्मद शमी को क्लीन चिट देकर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी थी. मुहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस की चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद अब हसीन जहान ने आगे आकर मुहम्मद शमी के खिलाफ बयान भी दे दिया है. हसीन जहान ने कहा है की karan जौहर के शो coffee with karan में हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के हरकतों पर action लेने वाली बी सी सी आई मुहम्मद शमी के ऊपर चुप क्यों हो जाती है. हसीन जहान ने बी सी सी आई पर आरोप लगाते हुए कहा है की बी सी सी आई मुहम्मद शमी को जानभूझकर support कर रही है. अब हसीन जहान मुहम्मद शमी के खिलाफ चार्ज शीट दर्ज़ होने के बाद मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करने की मांग उठा रहीं हैं. हसीन जहान ने कहा है की उन्होंने जो मुहम्मद शमी के ऊपर आरोप लगाए थे वो अब सच साबित हो रहे है इसलिए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा की मुहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना चाहिए और उनपर क्रिकेट खेलने से रोक लगा देना चाहिए.

Friday 15 March 2019

गावस्कर ने MCC को सुनाई खरी खरी। Sunil Gavaskar Slams MCC




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में खेल के नियमो की संरक्षण करने वाली संस्था merylebone क्रिकेट क्लब की जमकर आलोचना की है. merylebone क्रिकेट क्लब ने अभी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के मैचों में एक ही तरह की गेंद के उपयोग की सिफारिश की है. सुनील गावस्कर ने एम सी सी के इस प्रस्ताव पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. सुनील गावस्कर ने कहा है की अगर आप क्रिकेट में गेंद की standardization की बात कर रहे है तो फिर आप कल को पिचों की भी standardization की बात कहेंगे. कल को आप उठ कर कहेंगे की क्रिकेट में बल्ले की भी standardization कर देनी चाहिए. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे सबसे बड़ी चुनौती विदेशी धरती पर खेलने का होता है. अगर आप क्रिकेट के खेल में सभी चीज़ों में standardization करने लग जाएंगे तो खेल में किसी भी तरह की चुनौती नहीं रह जायेगी. गावस्कर ने आगे कहा की क्रिकेट खेलने का मजा अलग अलग परिस्थितियों में खेलने का होता है. क्रिकेट में खिलाड़ियों को अच्छा और महान इसलिए कहा जाता ही की वो अलग अलग परिस्थितियों में प्रदर्शन करते है. गावस्कर ने कहा की मेरी निजी राय यह है की क्रिकेट में किसी भी चीज़ में standardization नहीं किया जाए क्यूंकि इससे खेल देखने वालों की रूचि कम हो जाती है. भारत में टेस्ट क्रिकेट में सनी गोल्ड की गेंद से मैच खेला जाता है वहीँ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में dukes की गेंद से टेस्ट मैच खेली जाती है. ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देश टेस्ट मैच में खेलने के लिए कुकाबुरा गेंद से मैच खेलते हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने भारत में टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में उपयोग की जाने वाली dukes गेंद की वकालत की थी. उन्होंने कहा था की उन्हें भारत में भी सनी गोल्ड की गेंद की जगह dukes गेंद से ही टेस्ट मैच खिलवाये जाने चाहिए. बहरहाल एम सी सी ने गेंद में समानता के अलावा टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए नो बॉल पर फ्री हिट जैसे अन्य प्रस्ताव भी आई सी सी के सामने रखने की बात की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की आई सी सी एम सी सी की इन बातों का संज्ञान लेता है या नहीं.

Thursday 7 March 2019

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस करना चाहती है Abhinandan से शादी।




भारतीय वायुसेना के वीर अभिनन्दन के पाकिस्तान से आने के बाद से पुरे देश में जश्न का माहौल है और सभी अभिनन्दन के वापसी से बहुत ज्यादा गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. इसी बीच अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अभिनन्दन के रिहाई के बाद अभिनन्दन से शादी करने की इच्छा जताई है. माहिका शर्मा ने कहा है की कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो खतरों के खिलाड़ी को बंद कर देना चाहिए क्यूंकि देश को अभिनन्दन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है. माहिका शर्मा ने कहा की खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी को शो बंद करके इस शो की ट्रॉफी अभिनन्दन को दे देनी चाहिए. माहिका शर्मा ने आगे कहा की अभिनन्दन इस देश के युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और अभिनन्दन के साहसिक काम से देश के युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है. माहिका शर्मा ने बताया की वह अभिनन्दन के साहस और हिम्मत से काफी प्रभावित हुई हैं और वह अभिनन्दन से शादी करना चाहती हैं. उन्होंने कहा की अभिनन्दन जैसे निडर व्यक्ति से कोई भी लड़की शादी करने के लिए तैयार हो जायेगी और इसलिए मैं भी अभिनन्दन से शादी करना चाहती हूँ. बहरहाल अभिनन्दन की वापसी के बाद अभी उन्हें मेडिकल संरक्षण में रखा जा रहा है और उनकी मानसिक और शारीरिक स्तिथि का जायज़ा लिया जा रहा है.

पाकिस्तानियों ने Abhinandan के साथ की गिरी हुई हरकत।




भारतीय वायुसेना के जांबाज़ विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान जब से पाकिस्तान से आये है तबसे वह पाकिस्तानी सेना की गिरी हुई हरकतों का खुलासा करते जा रहे हैं. भारतीय वायुसेना के सीनियर आधिकारिक सूत्रों से पता चला है की पाकिस्तान में अभिनन्दन के पकड़े जाने के पहले २४ घंटों में पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने अभिनन्दन से भारतीय सेना की position के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. उन्होंने अभिनन्दन से भारतीय सेना की हाई सिक्योरिटी रेडियो फ्रीक्वेंसी की जानकारी और अन्य ख़ुफ़िया जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. लेकिन जांबाज़ अभिनन्दन ने उनके एक भी सवालों का जवाब नहीं दिया और उनकी सारी मानसिक यातनाओ को झेलते रहे. वायुसेना के अधिकारियों ने सूत्रों के हवाले से बताया की अभिनन्दन को पाकिस्तान में पकड़ने के बाद उन्हें एक छोटी सी जगह में अँधेरे कमरे में रखा गया था. वहाँ पर अभिनन्दन को वह जगा के रख रहे थे और उन्हें सोने नहीं दे रहे थे. पूछताछ के दौरान अभिनन्दन को पाकिस्तान में घंटो खड़ा कर के रखा गया और उस दौरान उनकी पिटाई भी की गयी थी. इसी तरह से अभिनन्दन को परेशान करने के लिए पाकिस्तानियों ने जहां पर अभिनन्दन को बंद करके रखा था वहाँ पर वह जोर जोर की आवाज़ में गाने चला रहे थे. सूत्रों के हवाले से वायुसेना के अधिकारी ने बताया की वायुसेना में पायलटों को इस तरह के हालातों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण में उन्हें कहा जाता है की वह २४ घंटे के अंदर तक किसी भी तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी या वायुसेना की पोजीशन को न बताये चाहे उन्हें कितना भी टार्चर किया जाए. ऐसा इसलिए किया जाता है की वायुसेना किसी भी पायलट के पकड़े जाने के बाद अपने पोजीशन और योजना में बदलाव कर सके. वायुसेना के अधिकारी ने कहा की विंग कमांडर अभिनन्दन को जितना भी टार्चर किया गया वह सभी यातनाओ को झेलते गए और उन्होंने किसी भी तरह की ख़ुफ़िया जानकारी को पाकिस्तानी अधिकारीयों को नहीं बताया है.

Tuesday 5 March 2019

Ind vs Aus 2nd ODI : MS Dhoni ने अपने फैन को पुरे मैदान में छका छका के दौड़ाया।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के एक फैन ने धोनी को बीच मैदान में खूब दौड़ाया है. दरअसल भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने से रोकने के लिए मैदान में आ रही थी की तभी धोनी का एक फैन दौड़ते हुए मैदान में घुस आया. धोनी ने जैसे ही इस फैन को अपनी तरफ आते हुए देखा तो धोनी भी उससे बचने के लिए भागने लगे. यह देखते हुए धोनी के फैन ने धोनी का मैदान में ही पीछा किया लेकिन धोनी ने अपने फैन को उनके पास आने से पहले खूब छकाया है. आखिर में धोनी ने अपने फैन को गले से लगा लिया और भारतीय टीम के बाकी के खिलाड़ी इस पल का आनंद लेने लगे. उसके बाद धोनी के फैन ने धोनी के पाँव छुए और फिर मैदान पर सुरक्षाकर्मी आकर धोनी के फैन को मैदान से बाहर ले गए. हालांकि धोनी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार धोनी के फैंस धोनी से मिलने के लिए मैदान पर आये हुए है. लेकिन यह एक पहला ऐसा मौका था जब धोनी ने अपने ही फैन को मैदान में दौड़ाया है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ८ रनो से हरा दिया है. इस मैच में विराट कोहली को उनके शानदार ११६ रनो की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ८ मार्च को रांची में खेला जाएगा.

Virat Kohli ने तोड़ा Ricky Ponting का विश्व रिकॉर्ड।




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ १२० गेंदों में १० चौकों की मदद से ११६ रनो की शानदार पारी खेली है. विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही अपने एकदिवसीय करियर का ४०वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली की इस शतकीय पारी के दौरान जब विराट कोहली ने अपने २२ रन पुरे किये थे तब विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे तेज़ ९००० international रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली ने यह कारनामा केवल १५९ पारियों में हासिल की है. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर था. रिकी पोंटिंग ने एक कप्तान के तौर पर २०३ पारियों में ९००० international रन बनाये थे. भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था धोनी ने २५३ पारियाँ खेल कर ९००० international रन बनाये थे. विराट कोहली का यह रिकॉर्ड अपने आप में ही बहुत अविश्विश्नीय है क्यूंकि विराट ने ९००० international रन पुरे करने के लिए केवल १५९ पारियां ही खेली है. बहरहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से ४८.२ ओवर खेल कर २५० रन बनाये है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए निर्धारित ५० ओवरों में २५१ रन बनाने हैं.

IPL के स्टेडियम में कैच पकड़ने वालों को मिलेगा बम्पर इनाम। IPL 2019




आईपीएल सीजन १२ का आगाज़ २३ मार्च २०१९ को होने वाला है. अगर आप आईपीएल सीजन १२ के टिकट खरीद चुके हैं तो अब बी सी सी आई आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर के आयी है. बी सी सी आई ने इस बार स्टेडियम में आये दर्शकों के लिए एक जबरदस्त इनाम देने की घोषणा की है. बी सी सी आई ने कहा है की स्टेडियम में जो भी दर्शक अपने एक हाथ से स्टेडियम में आये छक्के वाली गेंद को लपक लेता है तो उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. बी सी सी आई ने इस प्रतियोगता का नाम हैरियर फैन कैच प्रतियोगिता रखा है. इस प्रतियोगिता में यह भी देखा जाएगा की पुरे आईपीएल के सीजन में किस फैन ने सबसे बेहतर कैच लपका है. जिस फैन का कैच सबसे बेहतरीन कैच चुना जाएगा उसे टाटा कंपनी का लेटेस्ट एस यु वि टाटा हैरियर कार इनाम के रूप में दिया जाएगा. टाटा हैरियर एस यु वि को इस बार के आईपीएल सीजन का लीड ब्रांड ambassador घोषित किया गया है और बी सी सी आई ने इसी गाड़ी के प्रमोशन के लिए इस प्रतियोगिता की घोषणा की है. तो दोस्तों अगर आप इस बार आईपीएल के मैच को स्टेडियम में देखने जा रहे है तो आपके पास १ लाख रुपये और टाटा हैरियर गाड़ी जीतने का सुनहरा मौका है.